एक्ट्रेस नित्या मेनन ने फाइनली अपने साथ हुई एक घटना पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि ये जो भी कहा जा रहा है, सब गलत है.
तमिल एक्टर ने की छेड़छाड़
खबरें उड़ी थीं कि नित्या के साथ फिल्म के सेट पर एक बड़े तमिल एक्टर ने छेड़छाड़ की थी. उन्हें हैरेस किया था.
जब इस अफवाह ने तूल पकड़ा तो, एक्ट्रेस ने अपनी बात कही, और सच बताया. नित्या इस झूठी खबर पर काफी गुस्सा भी हुईं.
नित्या ने ट्विटर पर लिखा- गलत खबर, पूरी तरह से झूठ. मैंने कभी ऐसा कोई इंटरव्यू दिया ही नहीं है.
अगर किसी को इस बारे में पता है कि ये झूठी खबर किसने फैलाई है तो प्लीज मुझे उस ओर राह दिखाएं. और सच बताएं.
ऐसे लोगों पर लगाम लगाना जरूरी है जो बिना किसी बात के ऐसी झूठी बातें फैलाते हैं, सिर्फ एक क्लिक और लाइक के लिए.
इसी के साथ नित्या ने कहा- ये बहुत दुख की बात है कि अब लोग इस हद तक नीचे गिर गए हैं. मैं रिक्वेस्ट करती हूं-इससे ऊपर उठें. फेक न्यूज फैलाना बंद करें.
एक और पोस्ट कर नित्या ने ये भी बताया कि उन्हें वो 'गुनहगार' मिल गया है, जिसने ये झूठी खबर फैलाई. स्क्रीनशॉट शेयर कर एक्ट्रेस ने लोगों से उसे अनफॉलो करने की विनती की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नित्या जल्द ही धनुष के डायरेक्शन में बन रही फिल्म डी50 में नजर आएंगी. वो ओके कनमनी से फेम में आई थीं.