निकिता रावल अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ा रही हैं.
निकिता की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल हो गई है. ऐसी ही ड्रेस उर्फी ने भी बनाई थी.
निकिता रावल को गरम मसाला और अम्मा की बोली जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी मिली.
एक्ट्रेस ने अखबार का इस्तेमाल कर ऑफ शोल्डर ड्रेस बनाई. कैप्शन लिखा- अखबार में आज की खबर.
ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप बनाने के लिए अखबार का इस्तेमाल किया. उसी कागज से बेल्ट और स्कर्ट को सील किया.
ये ड्रेस निकिता ने खुद बनाई है. उनके ड्रेसिंग सेंस को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
निकिता ने मैसी हेयरबन, ग्रीन हाई हील्स और ऑरेंज फंकी शेड्स पहने हैं.
निकिता से पहले उर्फी जावेद भी ये एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं. तबसे न्यूजपेपर ड्रेस वायरल है.