नेहा मर्दा ने कॉमन प्रेग्नेंसी मिथ्स और फैक्ट्स को लेकर वीडियो शेयर किया है.
जैसे प्रेग्नेंसी में चाय/कॉफी नहीं पीनी चाहिए. दो लोगों का खाना खाना चाहिए.
ट्रैवल, एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. मॉर्निंग सिकनेस आम बात है. सेक्स नहीं करना चाहिए.
इन सभी मिथ्स के नेहा मर्दा ने जवाब भी दिए हैं. नेहा ने सभी बातों को झूठ और गलत बताया है.
एक्ट्रेस के मुताबिक, कोई भी प्रेग्नेंट लेडी चाय या कॉफी पी सकती है.
प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से बच्चे को नुकसान होगा. इस बात को भी नेहा ने मिथ बताया है.
यूजर्स ने नेहा की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा न करने की चेतावनी दी.
यूजर ने लिखा- प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर में सेक्स सेफ नहीं. ऐसी चीजों की जब तक नॉलेज ना हो शेयर न करें.
शख्स ने लिखा- ये मिथ नहीं है. वो करें जो डॉक्टर कहे. यूजर्स ने एक्ट्रेस को रिसर्च करने की हिदायत दी.