18 March, 2023 Photos: Instagram

37 साल की एक्ट्रेस का मैटरनिटी शूट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के 10 साल बाद बनेंगी मां

नेहा मर्दा ने दिखाया बेबी बंप

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. वे पहली बार मां बनेंगी. बहुत जल्द वे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

अब नेहा ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. ग्रीन पोलका डॉट शॉर्ट ड्रेस में वे स्टनिंग लगीं. 

नेहा ने पति संग रोमांटिक पोज दिए हैं. शूट की तस्वीरों-वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री गजब दिखी.

नेहा मर्दा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आया. ओपन हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया.

नेहा के पति प्रेग्नेंसी फेज में उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. वे नेहा को जमकर पैंपर करते हैं.

नेहा को पति का भरपूर प्यार मिल रहा है. पिछले दिनों नेहा की गोदभराई हुई थी. इस फंक्शन में नेहा खूबसूरत लगीं.

नेहा और उनके पति मिलकर सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी फेस के जुड़े मजेदार वीडियो शेयर करते हैं. ये वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं.

नेहा शादी के 10 साल बाद मां बन रही हैं. इसलिए भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर वे सुपर एक्साइटेड हैं.

नेहा इस प्रेग्नेंसी को पूरा एंजॉय कर रही हैं. वे अपने सभी शौक पूरे कर लेना चाहती हैं. आपको कैसा लगा नेहा का ये शूट?