आज फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस नवनीत निशान ने आमिर खान संग काम किया था.
नवनीत ने फिल्म में माया नाम की लड़की का किरदार निभाया था. माया एक बिजनेसमैन की बेटी थी, जो राहुल (आमिर खान) से शादी करना चाहती थी.
अब नवनीत निशान ने बताया है कि उनके रोल के साथ-साथ आमिर खान संग काम करने का आइडिया भी उनके लिए उत्साह से भरा था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं आमिर खान, जूही चावला और महेश भट्ट के साथ सेट पर काफी नर्वस थी.'
उन्होंने कहा, 'मैं तब कोई भी नहीं थी और मेरे सामने ये बड़े स्टार्स थे. मैं सोचती थी कि कहां आ गई हूं. मुझे अपनी किस्मत पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म में काम कर रही हूं. ये मेरे करियर का सबसे बढ़िया एक्सपीरियंस था.'
नवनीत ने अपने को-स्टार रहे आमिर खान की शैतानी का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे एक सीन में आमिर संग सगाई के बाद वो उनके घर जाती हैं. यहां वो आमिर को गाल पर Kiss करती हैं और उनकी लिप्स्टिक का निशान छूट जाता है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'आमिर बहुत शैतान थे. उन्होंने कहा था कि इस सीन में कंटिन्यूटी होना जरूरी है. तो पूरा दिन उन्होंने मुझसे अपने गाल पर Kiss करवाया. लेकिन अफसोस ये सीन फिल्म से काट दिया गया था.
नवनीत ने आगे कहा, 'मैंने दिनभर में 7-8 बार आमिर को Kiss किया. मैं घर आई और मैंने अपनी फ्रेंड को बताया कि मैंने दिनभर आमिर खान को Kiss किया है. मेरी तो लॉटरी निकल गई.'
फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' के अलावा आमिर खान संग नवनीत निशान ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में भी काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.