48 की उम्र में कुंवारी एक्ट्रेस, शादीशुदा क्रिकेटर से करती थीं प्यार, कब करेंगी शादी?

फोटो: इंस्टाग्राम

31 अगस्त 2023

90 की पॉपुलर एक्ट्रेस नगमा आज भले ही फिल्मों से गायब हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उनके बारे में जानने के लिए अब भी एक्साइटेड रहते हैं 

सौरभ-नगमा के अफयेर की चर्चा

नगमा 48 साल की हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस अभी तक सिंगल हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. 

इस बारे में जब नगमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे पता है मैं 48 साल की हो चुकी हूं. लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि मैं जिंदगीभर कुंवारी नहीं रहना चाहती हूं. 

मैं आज भी चाहती हूं मेरा परिवार हो, जिसमें मेरा पति हो, मेरे बच्चे हो. लेकिन अगर मेरी शादी नहीं भी होती है तो भी मैं जिदंगी भर खुश रहूंगी. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, नगमा का पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से अफेयर था. जानते हुए कि वो शादीशुदा है, नगमा उनसे शादी करना चाहती थीं. 

लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सौरव की पत्नी डोना को इस बात की भनक लग गई और ये रिश्ता टूट गया. इसके बाद नगमा का नाम रविकिशन के साथ भी जुड़ा.

एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने क्रिकेटर का नाम लिए बिना बताया था कि वो उन्हें भूल नहीं पाई हैं. वो बोली थीं, कभी-कभी लाखों में एक शख्स खास बन जाता है. 

नगमा ने 1990 में सलमान खान की फिल्म बागी: ए रिबेल फॉर लव से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने साउथ की भी कई फिल्में की हैं. 

नगमा भोजपुरी इंडस्ट्री का भी हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन अब वो 15 साल से इंडस्ट्री से गायब है. नगमा को राजनीति में भी खासी रूचि रखती हैं.