'कैंसर हुआ तो लगा मर जाऊंगी', मनीषा कोइराला ने बताया कैसे सहा दर्द

18 July 2025

(Photo: Instagram:@m_koirala)

फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वालीं मनीषा कोइराला असल जिंदगी में वॉरियर भी कहीं जाती हैं.

कैंसर पर बोलीं मनीषा

(Photo: Instagram:@m_koirala)

दरअसल मनीषा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़कर मौत को मात देकर वापस लौटी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसे लेकर बात की हैं.

(Photo: Instagram:@m_koirala)

हियर एंड नाउ 365 की तरफ से लंदन में आयोजित एक प्रोग्राम में मनीषा ने खुलकर बताया कि जब उन्हें कैंसर हुआ था, तब उन्हें कैसे महसूस हो रहा था.

(Photo: Instagram:@m_koirala)

एक्ट्रेस ने बताया, 'उन्हें 2012 में  ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था. जब डॉक्टर ने मुझे ये बताया तो मैंने सोचा लिया, बस हो गया. अब मैं मर जाऊंगी. लेकिन भगवान की कृपा से मैं नहीं मरी. मैंने जीना सीख लिया.'

(Photo: Instagram:@m_koirala)

कैंसर होने के बाद उन्होंने जो लाइफ को जिया उसे बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मजबूती कोई बहुत बड़ी बात नहीं. यह हर समय लिए गए छोटे-छोटे फैसलों की एक सीरीज है.'

(Photo: Instagram:@m_koirala)

हाल ही में मनीषा कोइराला को ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है.

(Photo: Instagram:@m_koirala)

बता दें कि मनीषा ने 1989 में नेपाली फिल्म Pheri Bhetaula से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

(Photo: Instagram:@m_koirala)

वर्फफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में देखा गया था.

(Photo: Instagram:@m_koirala)