तलाक के बाद एक्ट्रेस ने छोड़ा देश, बेटी संग दुबई में बसाया सपनों का घर, बोली- दुआएं

18 June 2024

Credit: Instagram 

'मेरी प्यारी बिंदू' फेम मालविका सितलानी और अखिल आर्यन ने 2020 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गये. 2023 में ही एक्ट्रेस एक बेटी की मां बनीं.

एक्ट्रेस ने दुबई में बसाया घर 

तलाक के बाद एक्ट्रेस ने बहुत कुछ झेला, लेकिन कहते हैं कि अंधेरी काली रात के बाद सुबह जरूर होती है. मालविका की जिंदगी में भी वो सुबह आ चुकी है. 

एक्ट्रेस से यूट्यूबर-इंफ्लुएंसर बनीं मालविका बेटी संग दुबई शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने दुबई में अपने सपनों का घर बसा लिया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वो बेटी संग दुबई शिफ्ट हो गई हैं.

उन्होंने ये भी लिखा कि जो असंभव लग रहा था, वो अब घर है. जीजस ने एक रास्ता बनाया. हम जो जिंदगी जी रहे हैं, वो हमारी दुआओं का असर है.

दुबई में अब हमारा अपना घर है. इसके लिए शब्दों में शुक्रिया करना कठिन है. मालविका 32 साल की हैं और उन्होंने इस उम्र में जो कर दिखाया, वो सच में हर किसी के लिए संभव नहीं है. 

मालविका उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इंफ्लुएंसर बन वो सब हासिल किया, जो उन्हें चाहिए था. मालविका के फैन्स भी उनकी अचीवमेंट से खुश हैं.