13 April, 2023 Photos: Instagram

'डर से कांप रही थी', बहन-मां साथ थे, बावजूद हैरेस हुई एक्ट्रेस, फूट-फूटकर रोईं

एक्ट्रेस का छलका दर्द

मलयाली एक्ट्रेस मालविका श्रीनाथ ने कास्टिंग काउच का अपना भयावह एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कैसे ऑडिशन के दौरान उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया गया था. 

इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन-मां भी थीं. इसके बावजूद एक्ट्रेस को हैरेस किया गया.

वे कहती हैं- 3 साल पहले मंजू वॉरियर की फिल्म के लिए मैं ऑडिशन देने गई थी. मुझे बाद में पता चला जिन्होंने मेरा ऑडिशन लिया वो इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं थे.

मेरे कोई कॉन्टैक्ट्स नहीं थे. ऑडिशन पर मैं अपनी मां और बहन को साथ लेकर गई थी. ये ऑडिशन मंजू वॉरियर की बेटी के लिए था.

ऑडिशन देने के बाद शख्स ने मुझे ड्रेसिंग रूम में बाल एडजस्ट करने को कहा. तभी वो आया और मुझे पीछे से पकड़ लिया. 

उस मोमेंट में मैं डर गई थी. कुछ भी रिएक्ट नहीं कर पाई थी. मैं यंग थी. शख्स ने मुझे पकड़ा तो मैं डरकर कांप रही थी. 

मैंने कोहिनी से उसे पीछे धकेलने की कोशिश की. शख्स ने मुझे कहा- अगर मैं उसकी डिमांड पूरी करूंगी तो लोग मुझे मंजू वॉरियर की बेटी के रोल में देख पाएंगे.

उसने मुझे कहा- तुम्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है. अपनी बहन-मां को बाहर बैठे रहने दो. तुम्हें बस 10 मिनट यहां खड़े रहना है. 

एक्ट्रेस ने बताया कि ये सब सुनकर वे रोने लगी थीं. समझ नहीं पा रही थीं क्या करना है. किसी तरह वो शख्स को चकमा देकर कमरे से रोते हुए बाहर निकलीं.

मालविका ने कहा- मुझे रोता देख बहन-मां को कुछ समझ नहीं आया. मैं उस बिल्डिंग से रोड की तरफ भागी. रोते हुए बस ली. नहीं पता था बस कहां जा रही है. एक्ट्रेस के साथ कास्टिंग काउच के ऐसे वाकये 2-3 बार हो चुके हैं.