'महादेव को मानने लगी हूं...वो लाए ठहराव', बोलीं माहिरा, मोहम्मद सिराज संग अफेयर की है चर्चा

6 MAR 2025

Credit: Instagram

27 साल की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की चर्चा को लेकर सुर्खियों में हैं. 

माहिरा में आया बदलाव

एक्ट्रेस ने हाल ही में इस पर चुप्पी तोड़ी थी और बताया था कि वो कभी किसी रूमर पर रिएक्ट नहीं करती हैं. उनमें काफी बदलाव आ चुका है. 

इस बदलाव के बारे में बात करते हुए माहिरा ने बताया कि वो महादेव को बहुत मानने लगी हैं. उनकी वजह से उनमें बहुत ठहराव आया है. 

फिल्मीज्ञान से माहिरा ने कहा कि मैंने महादेव की हर चीज अपनाई है. मैं गुस्सा तो खैर करती नहीं हूं. पर हां, जब आता है तो बहुत आता है. 

लेकिन जबसे मैं महादेव को मानने लगी हूं, मुझे नहीं पता कुछ अलग हुआ है.  जब 2022 में शिव खोड़ी गई थी, तो वहां जाने के बाद में जो बदलाव आया वो अलग ही है. 

वो कहते हैं न जब आप बड़े हो रहे होते हो तो आपके अंदर एक बड़प्पन का एक फेज आता है. तो उस टाइम पर मेरे अंदर एक चेंज आया था जो आज तक मुझे फील होता है. 

मुझे खुद फील होता है कि हां मैं बड़ी हो चुकी हूं. मुझमें समझ है या अक्ल है. वो बदलाव मुझमें शिव खोरी जाने के बाद आया.

जो मैं कभी-कभी किसी बात पर गुस्सा कर लिया करती थी, वो नहीं होता. मैं एकदम शांत हो गई. जैसे ठहराव आ गया मेरे अंदर. वो चीज अब तक है. 

माहिरा बिग बॉस 13 से चर्चा में आई थीं. उन्होंने साल 2017 में यारों का टशन फिल्म से डेब्यू किया था.