पिछले साल साउथ की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर से दूसरी शादी रचाई.
पति से अलग हुईं महालक्ष्मी
फिल्ममेकर से शादी के लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया. यूजर्स का कहना था कि उन्होंने पैसों के लिए रवींद्र चंद्रशेखर से शादी की है.
हालांकि, इस पर महालक्ष्मी और रवींद्र चंद्रशेखर ने कभी किसी से कुछ नहीं कहा. वहीं कुछ दिनों से कपल के अलग होने की चर्चा हो रही है.
सेपरेशन की खबरों के बीच महालक्ष्मी ने हसबैंड के साथ एक नई फोटो शेयर की है.
तस्वीर शेयर करते हुए वो लिखती हैं, पुरुषा कितने बार कहा है कि सोलो पिक मत डाला करो. इसके बाद सोशल मीडिया पर हमारे अलग होने की बातें की जाती हैं.
आगे वो लिखती हैं कि बार-बार आप यही गलती दोहराते हैं.
महालक्ष्मी ने ये पोस्ट शेयर करके क्लीयर कर दिया कि उनकी दूसरी शादी में किसी तरह की दिक्कत नहीं है.
इसके साथ ही ट्रोर्ल्स को ये भी बता दिया कि लोग उनके बारे में कुछ भी कहें, पर वो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.