47 की उम्र में फिल्मों में एंट्री, शादी के बाद बनी हीरोइन, 2 बच्चों की मां अब दिखती है ऐसी
शादी के बाद बदली एक्ट्रेस की किस्मत
जिस उम्र में एक्ट्रेस करियर से ब्रेक लेकर पारिवारिक जीवन पर ध्यान देती हैं, उस उम्र में लिलेट दुबे ने बॉलीवुड में कदम रखा.
जी हां, एक्ट्रेस लिलेट दुबे ने 47 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी शेयर की है.
लिलेट दुबे अब 69 साल की हैं. लेकिन जब वो अपने 20s में थीं, तब उन्हें कई बिग प्रोड्यूसर्स ने अप्रोच किया था.
लेकिन लिलेट की फैमिली ने उन्हें फिल्मों में काम करने की परमिशन नहीं दी थी.
शादी के बाद लिलेट के पति का मुंबई में ट्रांसफर हो गया. इस तरह वो मुंबई आईं और फिर एक्ट्रेस बन गईं.
Video Credit: Instant Bollywood
मुंबई आने के बाद लिलेट को जुबेदा फिल्म में रोल ऑफर हुआ और फिर उन्होंने इस मौके को नहीं गवाया.
Video Credit: Instant Bollywood
जुबेदा फिल्म करते ही एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई. उन्हें एक के बाद एक बड़े ऑफर्स मिलने लगे.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्ट्रेस ने कहा कि काम के लिए उन्हें कभी डायरेक्टर के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. उनका कोई मैनेजर भी नहीं था और इस तरह से शादी के बाद उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ.
Video Credit: Instant Bollywood
लिलेट दुबे की 2 बेटियां हैं और वो अपनी फैमिली संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.