20 June 2025
Credit: Instagram
एक्टर और डांसर लॉरेन गॉटलिब ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. वो मैरिड क्लब में शामिल हो गई हैं.
लॉरेन ने 11 जून को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर Tobias Jones संग शादी की. उनके पति लंदन बेस्ड वीडियो क्रिएटर और डायरेक्टर हैं.
कपल ने इटली के टकसनी में ड्रीम वेडिंग की. इस सेरेमनी को इंटीमेट रखा गया. बस परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए.
लॉरेन ने पिछले साल अगस्त में सगाई की थी. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस ने शादी की मुबारकबाद दी है.
एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अपनी वेडिंग कंफर्म की है. उनका कहना है ये किसी सपने की तरह थी. वो शादी के दिन बेहद एक्साइटेड थीं.
लॉरेन ने कहा- मैं शादी के दिन सुबह सबसे पहले उठ गई थी. तैयार हुई. फिर जब मैंने टोबियास को दूल्हा बने देखा, मैं खुद से कहती रही कि हर सेकंड को याद रखो. कुछ भी मत भूलो.
शादी में गेस्ट और दूल्हा-दुल्हन के लिए कई सरप्राइज प्लान किए गए थे. एक्ट्रेस ने अपने पिता संग डांस भी किया था. ये सबके लिए इमोशनल मोमेंट था.
वो कहती हैं- मैंने और पापा ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा, हंसे, रोए, डांस किया, जो सभी बातें कीं वो हम कभी नहीं भूलेंगे.
वर्कफ्रंट पर लॉरेन ने मूवी ABCD में काम किया है. वो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. कई म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं.