लक्ष्मी मंचू साउथ सिनेमा की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक शख्स को पीटती दिखी थीं.
दरअसल, कुछ समय पहले लक्ष्मी साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA 2023) अटेंड करने पहुंची थीं.
अवॉर्ड शो में इंटरव्यू के दौरान एक शख्स कैमरे के सामने से निकल गया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने उस शख्स को कमर पर थप्पड़ जड़ दिया था.
एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब लक्ष्मी मंचू ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वो शख्स यही डिजर्व करता था.
HT संग बातचीत में लक्ष्मी मंचू ने कहा- वो जानता था कि मैं रेड कारपेट पर आई हूं. वो कोई रेंडम इंसान नहीं था.
वो एक लापरवाह इंसान था और कैमरे के सामने से निकल गया. मैं एक एक्टर हूं. कोई मेरे कैमरे के आगे नहीं आ सकता.
किसी भी आर्टिस्ट के साथ ये नहीं करना चाहिए. उसे वही मिला, जो वो डिजर्व करता था.
कुछ बेसिक मैनर्स होते हैं, जो आजकल लोगों में नहीं हैं. मैंने उसे थप्पड़ मारा और वो इसका हकदार था.
लक्ष्मी मंचू ने कहा कि होस्ट ने इस क्लिप को कैमरा पर्सन से निकालने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसे फाइनल वीडियो में रखने को कहा.
लक्ष्मी मंचू की बात करें तो वो तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू की बेटी हैं. लक्ष्मी ने डेस्परेट हाउसवाइव्स, लेट नाइट्स विद माई लवर और मिस्ट्री ईआर में समेत कई फिल्मों में काम किया.