10 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपने बीते कल में जाकर कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनका सिंगर कुमार सानू से अफेयर रहा है.
कुनिका ने ये भी खुलासा किया कि वो अपनी पहली शादी से इतना तंग थे कि अपनी जान तक देने चले थे.
कुनिका ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि कुमार और उनकी पत्नी रीता का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा था, इसी दौरान उनकी सिंगर से ऊटी में मुलाकात हुई थी.
एक दिन कुनिका, कुमार सानू कई लोगों के साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे तभी नशे में सिंगर खूब रोने लगे. कुनिका बोलीं कि वो बहुत डिप्रेस्ड थे और खिड़की से छलांग लगाने चले गए थे.
उस ट्रिप से वापस आने के बाद कुमार अपनी पत्नी से अलग हो गए और कुनिका के घर के पास आकर रहने लगे. दोनों में प्यार हुआ लेकिन तब किसी को भनक भी नहीं लगी.
कुनिका बोलीं- हमने 5 साल तक डेट किया था, मैं उनकी पत्नी जैसी थी. मैं भी उन्हें पति की तरह मानती थी. लेकिन एक दिन रीता को पता चल गया था.
वो मेरे घर के बाहर आकर चिल्लाती थीं. लेकिन मैं उसे समझती थी. उसे अपने बच्चों के लिए पैसे चाहिए थे, वो गलत नहीं थी. उसने कहा कि वो उसे वापस नहीं चाहती.
कुनिका और कुमार का आखिरकार ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद कुमार सानू ने सलोनी से दूसरी शादी की थी.