3 MAR 2025
Credit: Instagram
सेक्रेड गेम्स सीरीज फेम 41 साल की कुब्रा सैत ने अपने अबॉर्शन पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं.
लेकिन इसके बाद अबॉर्शन कराना उनकी अपनी मर्जी थी, वो बच्चा नहीं चाहती थीं. डर के बावजूद वो इस प्रॉसिजर से अकेले गुजरीं, उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था.
बॉलीवुड बबल से कुब्रा ने कहा- मैं जब अबॉर्शन के दौर से गुजर रही थी तब मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रॉन्ग फील कर रही थी. मैं उसे आगे ले जाने में बहुत कमजोर महसूस कर रही थी.
मेरे अंदर उतनी हिम्मत नहीं थी, ना ही उतना जज्बा था कि कह सकूं कि अगर ये हम नहीं करते हैं तो भी जी लेंगे. मुझे उस पल ऐसा महसूस हो रहा था जैसे मुझमें ताकत ही नहीं है.
मुझे अंदर से बहुत ज्यादा खालीपन लग रहा था. मुझे लग रहा था जैसे मैं इसके लायक ही नहीं हूं. हां लेकिन उसके लंबे वक्त बाद जो मुझे महसूस हुआ वो असली हिम्मत थी.
कुब्रा बोलीं कि मैं खुद को इस काबिल बना पाई कि अपने लिए एक फैसला ले सकूं. और जो मैंने किया वो सही था. मैंने खुद का साथ दिया. अपने फैसले की इज्जत की.
उस स्टीरियोटीपिकल पैटर्न को मैं तोड़ने में कामयाब रही. उस सामाजिक बंधन से निकलने में सफल रही और किसी को इस बारे में पता ही नहीं था.
कुब्रा ने कहा कि अबॉर्शन के लिए मैं खुद गई थी, अकेले... कोई मेरे साथ नहीं था. उस पूरे प्रॉसिजर से मैं अकेले ही गुजरी हूं.
कुब्रा सेक्रेड गेम्स के अलावा जवानी जानेमन, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, सिटी ऑफ लाइफ और रेडी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं.