Source: Instagram 24 Feb 2023

एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन गर्ल्स गैंग संग की बैचलर्स पार्टी, भड़के लोग, बोले- कपड़े नहीं हैं?

कृष्णा मुखर्जी हो रहीं ट्रोल, क्यों?

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की बैचलर्स पार्टी में खूब रंग जमा. थाईलैंड में उन्होंने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ धमाल मचाया.

कभी बीच पर तो कभी डिस्को बार में फुल ऑन मस्ती करते हुए कृष्णा की फोटोज-वीडियोज वायरल हैं. 

अब कृष्णा ने गर्ल्स गैंग संग पार्टी का नया वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस और उनकी दोस्त बिकिनी में दिख रही हैं.

दोस्तों ने जहां ब्लैक बिकिनी पहनी है. वहीं कृष्णा व्हाइट बिकिनी में स्टनिंग दिखीं.

बीच पर दोस्तों संग क्रेजी डांस करते हुए कृष्णा ने खूब फन किया. उनकी सहेलियों ने उन्हें पैंपर करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

एक्ट्रेस ने बैचलर्स पार्टी ग्लैमरस कपड़ों में की. सभी में वे स्टनिंग लगीं. लेकिन...

कई यूजर्स हैं जिन्हें कृष्णा का यूं रिवीलिंग आउटफिट पहनना पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कहा- बिकिनी के अलावा कोई कपड़े नहीं हैं.

दूसरे ने लिखा- आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा नही है. यूजर कहता है- आप दुल्हन बनने वाली हैं. पर आपका फैशन सेंस बुरा है.

Video Credit: Instant Bollywood

Heading 3

किसी ने लिखा- आपके पास कपड़े नहीं क्या? तो किसी ने कृष्णा को भारतीय संस्कृति की याद दिलाई.

Video Credit: Instant Bollywood

कईयों ने कृष्णा के लुक्स को शर्मनाक भी बता डाला. खैर, हेटर्स तो हेट कर रहे, पर कृष्णा के फैंस उनपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.

Video Credit: Instant Bollywood