'बाल काटे तो लेस्बियन बुलाने लगे...', एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- बवाल ही मच गया था...

5 FEB 2025

Credit: Instagram

कीर्ति कुल्हाड़ी इन दिनों 'हिसाब बराबर' फिल्म की शूटिंग के बाद अपने लंबे बालों को कटवा लिया था. इस पर उन्हें काफी बैकलैश झेलना पड़ा था. 

कीर्ति का खुलासा

कीर्ति ने बताया कि लोग उन्हें लेस्बियन बुलाने लगे थे. उन्हें इंस्टाग्राम पर कई मैसेजेस मिले जहां लोगों ने उम्मीद जताई कि वो जल्द ही अपनी आइडेंटीटी अनाउंस करेंगी. 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कीर्ति बोलीं- जब मैंने अपने बाल काटे तो मुझे कई मैसेजेस मिलने लगे, जहां लिखा गया कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि अपनी पहचान उजागर करूं. 

वो मुझे लेस्बियन मानने लगे थे. वो कह रहे थे कि मैं जल्द ही अनाउंस करूंगी कि मैं लेस्बियन हूं. वो मुझसे उम्मीद करने लगे थे. ऐसा सिर्फ बालों की वजह से हुआ. 

जब तक मेरे बाल लंबे थे मैं लेस्बियन नहीं थी, लेकिन बाल काटते ही उनकी धारणा बदल गई. उनकी सोच ये थी कि छोटे बालों वाली होमोसेक्शुअल होगी. 

मैं सच में हैरान थी कि लोग कैसे सोचते हैं, अपनी धारणा बना लेते हैं कि होमोसेक्शुअल है तो ऐसी होगी, स्ट्रेट है तो बाल लंबे होंगे. कुछ भी. 

कीर्ति ने बताया कि लोगों का और फैमिली का बालों से बड़ा ऑब्सेशन हैं. एक लड़की के पिता ने उन्हें मैसेज करके बताया कि मेरे छोटे बाल देखने के बाद उनकी बेटी ने भी उनसे बाल कटवाने की इजाजत मांगी.

उन्होंने लिखा कि मेरी बेटी आपको देखकर बहुत इंस्पायर हुई है, उसने मुझसे पूछा तो मैंने भी हां कह दिया. आप सच में इंस्पिरेशन हैं. मैं हैरान हूं, क्योंकि मैंने तो यूंही कटवा लिए थे. 

कीर्ति ने बताया कि मुझे नहीं लगा था कि ये इतनी बड़ी चीज हो जाएगी, हम कभी कुछ करते वक्त इतना नहीं सोचते कि किसी को इंस्पायर करना है या नहीं.