कॉम्प्रोमाइज करोगी? पूछने पर नाराज नहीं खुश हुई थी हीरोइन, किया हैरतअंगेज खुलासा

5 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हाड़ी ने भी साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बुरे दौर को एक्सपीरियंस किया है, लेकिन उनका नजरिया थोड़ा अलग है.

कीर्ति का एक्सपीरियंस

कीर्ति ने बताया कि वो खुश थीं जब उनसे कॉम्प्रोमाइज के लिए पूछा गया था, हालांकि उन्होंने भी मना कर दिया था, लेकिन वो इसे इतना सीरियस इशू नहीं मानतीं.  

बॉलीवुड बबल से कीर्ति बोलीं- कास्टिंग काउच तो हम कबसे सुनते आ रहे हैं, तो वो दिमाग में कहीं न कहीं रहता है. मेरे करियर के शुरुआत में एक इंसीडेंट हुआ था. 

साउथ इंडस्ट्री में एक बार किसी ने मुझसे पूछा था, लेकिन मैं सोच में थी कि क्या यही वो कास्टिंग वाली चीज है. मैंने उनसे पूछ ही लिया था. 

क्या आप कास्टिंग काउच की बात कर रहे हैं. मैं शॉक में नहीं थी, अंदर से हंस रही थी. क्योंकि मुझे लगा इतना सुना है इसके बारे में, क्या ये ऐसे ही होता है?

ऐसे पूछते हैं ये लोग? जाहिर है मैंने मना कर दिया था लेकिन मैं खुश हो रही थी. मैं नाराज नहीं हुई थी ये सोचकर कि अरे ऐसे कैसे मुझसे पूछ लिया?

क्योंकि इतना बवाल मचाया हुआ था इस चीज का, तो जब मेरे साथ हुआ तो मुझे बहुत फनी लगा, इतना सीरियस क्यों लेते हैं लोग? कम से कम अब मेरे पास भी कहानी है लोगों को बताने को. 

कीर्ति ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि कास्टिंग काउच होता नहीं, होता है, लोगों के बुरे एक्सपीरियंस भी होते हैं, लेकिन मुझे इतना सीरियस नहीं लगा.