अश्लील फोटो-वीडियो बेचकर 2 महीने में कमाए 10 करोड़? एक्ट्रेस बोली- ऐप है मेरा...

18 JUNE 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने अतरंगी और रिवीलिंग फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो पैप्स की फेवरेट हैं. 

खुशी का कुबूलनामा

खुशी इससे पहले तब दिन सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने दो महीने में फोटोज-वीडियोज बेचकर 10 करोड़ रुपये कमाए लिए थे. 

ये जानकर आपको भी हैरानी जरूर हुई होगी कि ऐसा कैसे पॉसिबल है? लेकिन बता दें ये सच है. ऐसा खुशी ने सिर्फ अपनी फोटोज और वीडियोज बेचकर कर दिखाया था.

खुशी ने इसे खुद कुबूल किया है. उन्होंने बताया कि ये सच है. ऐसा हुआ था. मैंने अपना एक ऐप बनाया था. अभी भी है वो ऐप. लेकिन अब हम अपना कंटेंट बदल चुके हैं. 

पूछे जाने पर कि क्या उस ऐप पर कोई अश्लील कंटेंट था? तो खुशी ने हिचकिचाते हुए बताया कि मतलब तब भी ऐसा कुछ आपत्तिजनक कंटेंट नहीं था. तब भी हम वेब सीरीज वगैरह करते थे. ऐप में कुछ ऐसे लोग भी होते थे जिन्हें मुझसे बात करनी होती थी.

खुशी ने सफाई देते हुए कहा कि अब तो काफी बड़े एक्टर्स ने भी अपना खुद का ऐप स्टार्ट कर दिया है. उस टाइम पर ये सब काफी अलग हुआ करता था. लेकिन अब बहुत नॉर्मल हो चुका है. 

ऐप पर वैसे जो भी फोटोज-वीडियो होती थीं, या बाकी जो भी चीजें थीं उनको फैंस अनलॉक करते थे. एक फैन तो विदेश का था, उसने 1 करोड़ 13 लाख खर्च कर दिए थे. वो भी 4-5 बार ऐप विजिट करके.

ऐसा कुछ अश्लील नहीं होता था. नॉर्मल हाय-हेलो होती थी. जैसे मैं इंस्टाग्राम पर भी पहले कंटेंट अपलोड करती थी, वैसी ही तस्वीरें.