टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया.
इस लुक में कविता लंबे और घने बालों की जगह शॉर्ट हेयरस्टाइल में दिख रही हैं.
कविता ने ये सब खुद के लिये नहीं, बल्कि कैंसर रोगियो के लिये किया है. उनके ये बाल विग बनाने के काम आयेंगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी.
इंस्टाग्राम पर शेयर किये वीडियो में कविता एक सैलून में बैठी दिख रही हैं. उनके हाथों में कटे हुए बाल हैं और चेहरे पर मुस्कान.
कैप्शन में कविता लिखती हैं 'और ये कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए दान किया है. और मेरा नया लुक. वेट करो यार'
ब्लू बिकिनी और छोटे बालों में कविता बेहद आकर्षक दिख रही हैं और लोग उनके इस नेक काम की सराहना भी कर रहे हैं.
कविता से पहले माधुरी दीक्षित भी कैंसर रोगियों के लिये अपने बाल दान दे चुकी हैं.
आपको बता दें कविता जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. वह बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुकी हैं.