10 MAR 2025
Credit: Instagram
ग्रेट ग्रैंड मस्ती, राम रतन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कंगना शर्मा कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उनसे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने सरेआम भद्दी डिमांड की थी.
कंगना ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बताया था कि एक शख्स ने उनसे पब्लिकली उनके अंडर गार्मेंट को उतारकर देने की मांग की थी. इस पर एक्ट्रेस बहुत गुस्सा हुई थीं.
कंगना बोलीं- एक एजेंसी के मालिक ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था, तो मैं चली गई थी. वो मुझे बोले कि तुम्हें पता है न कि ये कितना बोल्ड काम है? मैंने कहा हां लव मेकिंग सीन्स हैं उसमें.
तो वो बोले कि ओरल सीन्स कर लोगी? मैंने कहा- हां कर लूंगी. इसके बाद उस शख्स ने कंगना से कुछ क्रेजी करने की डिमांड की, जिसपर एक्ट्रेस चौंक गईं और बोलीं कि यहां पर कैसे?
कंगना ने उस वक्त एक फ्रॉक वाली ड्रेस पहनी थी, ये देख शख्स ने कहा कि तुम मुझे अपना अंडरवियर उतार कर मेरे हाथ में दे दो.
ये सुन कंगना पहले तो शॉक हो गईं और बोलीं कि ये कौन-सा तरीका है, इतने सारे लोगों के बीच में कैसे ऐसी बात कर रहा है.
फिर कंगना ने उस शख्स से कहा कि 'तू रहपट यहीं खाएगा या बाहर चलकर खाएगा.' ये सुनते ही वो बोला- मैं तो तुम्हारी बोल्डनेस चेक कर रहा था.
ये सुन कंगना और गुस्सा हो गईं और बोलीं- मेरी कपड़े उतरवाकर तुम मेरी बोल्डनेस चेक करोगे? मैंने गाली देते हुए कहा कि चले जा वरना यही जलती हुई डिश तेरे मुंह पर मार दूंगी.
हालांकि ये सुनते ही उस कास्टिंग डायरेक्टर की हवाईयां उड़ गई, और बोला कि नहीं प्लीज ये सब किसी को बताना मत. मैं तो बस यूं ही कह रहा था.