अजय देवगन को डांट लगाती हैं काजोल, बोलीं- सेट पर हमारा झगड़ा भी होता है...

19 june 2025

Credit: INSTAGRAM

काजोल और अजय देवगन की शादी को दो दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड के मोस्ट फेरवेट कपल्स में से एक हैं.

अजय-काजोल के बीच सब ठीक

अजय और काजोल अक्सर एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में काजोल ने पति अजय के साथ काम के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की है.

हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन के साथ सेट पर होने वाली असहमतियों को लेकर बात की.

काजोल ने कहा 'हम काम के दौरान नियमों के बारे में बात करते हैं. 90% मामलों में, अगर वह हद से आगे निकल जाता है, तो मैं उसे डांटती हूं और वह मुझे डांटता है.'

काजोल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'हम इतने सभ्य नहीं हैं कि हम इसे अकेले में जाकर करेंगे. लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता है.'

'क्योंकि हम हमेशा साथ काम नहीं करते हैं. हम हर पांच साल में एक बार साथ काम करते हैं. इसलिए जब ऐसा होता है, तो यह बहुत हद तक खुला होता है और 'सबके लिए फ्री' जैसी चीज़ होती है.'

वहीं काजोल ने क्लियर किया कि दो दशकों से उनके और अजय के बीच कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन उन्होंने कुछ सीमाएं तय की हैं, जिन्हें कोई नहीं लांघ सकता.

उन्होंने कहा कि वह सेट पर बाकी जगहों की तुलना में काफी पोलाइट रहती हैं. क्योंकि इससे माहौल अधिक सहज हो जाता है.

बता दें काजोल और अजय की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर 1995 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली.

अब काजोल अपनी अगली फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.