2 JULY 2025
Credit: @JyotiSethi
शोबिज से दूर इंफ्लुएंसर बन चुकीं ज्योति सेठी इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रही हैं. वो 7 साल से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जिसे वो इग्नोर करती आई थीं.
इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक इंस्टा पोस्ट कर दी. ज्योति ने लिखा- पिछले 7 सालों से ज्यादा समय से मैं यूट्यूब पर लगातार कंटेंट बना रही हूं और मेहनत कर रही हूं.
इस पूरे समय के दौरान मैं एक बहुत ही कठिन निजी बीमारी से जूझ रही थी- एंडोमेट्रियोसिस. हर महीने कम से कम 20 दिन मुझे असहनीय दर्द होता था.
इसके साथ-साथ मेरा वजन भी बढ़ता गया, और काम के पीछे भागते हुए, करियर बनाने की कोशिश में, और खुद को संभालने की जद्दोजहद में मैं खुद का ख्याल रखना ही भूल गई.
ज्योति ने आगे कहा- मेरी सेहत, मेरा मानसिक सुकून, मेरी खुशी, सब कुछ पीछे छूट गया. पिछले साल, मेरे अंदर कुछ बदल गया. मुझे एहसास हुआ कि अगर मुझे सच में ठीक होना है.
तभी मैंने खुद पर ध्यान देना शुरू किया. अपनी डाइट पर, अपने सोचने के तरीके पर, अपनी दिनचर्या और अपनी मानसिक शांति पर. ये आसान नहीं था. लेकिन धीरे-धीरे, मेरे शरीर ने रिस्पॉन्ड करना शुरू किया.
एक साल की मेहनत के बाद, मैंने करीब 14 किलो वजन कम किया और सबसे बड़ी बात, 6 सालों में पहली बार मेरी रिपोर्ट्स एंडोमेट्रियोसिस से पूरी तरह साफ आईं. हां, मुझे अभी भी एडेनोमायोसिस और फाइब्रॉइड्स हैं.
और मैं जानती हूं कि ये लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. लेकिन अब मैं कह सकती हूं, मुझे पिछले एक साल में उस असहनीय दर्द का एक भी अटैक नहीं हुआ है.
ज्योति ने कहा कि मुझे लगने लगा है कि मेरी जिंदगी धीरे-धीरे वापस आ रही है. मेरा आत्मविश्वास धीरे-धीरे लौट रहा है. इतने सालों तक मैंने अपने काम को, व्यूज को, नंबरों को, पैसों को... हर चीज को प्रायोरिटी दी, बस खुद को छोड़कर.
अब मैं ऐसा और नहीं करना चाहती. इस वक्त मैं बस जीना चाहती हूं. मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, घूमना चाहती हूं, अच्छा खाना खाना चाहती हूं, अपने चाहने वालों के साथ खुलकर हंसना चाहती हूं.