'नहीं चाहती मेरे बच्चे मांगे किसी का प्यार...' अपने बेटे की परवरिश पर बोलीं इलियाना डीक्रूज

09 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज पिछले कुछ वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर लगातार जुड़ी रहती हैं.

इलियाना डीक्रूज की इच्छा

इलियाना इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की कुछ प्यार भरी फोटोज शेयर करती हैं जिसपर फैंस खूब पसंद भी करते हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपने बेटे और उसकी परवरिश के बारे में बहुत कम बात करती दिखती हैं.

लेकिन अब इलियाना ने अपने बेटे की पेरेंटिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फैन को जवाब देते हुए अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश देने की बात कही है.

उनका ये भी कहना है कि वो कभी भी अपने बच्चे को प्यार मांगने की जरूरत नहीं महसूस होने देंगी. जब एक फैन ने इलियाना से कहा कि आज के समय में बच्चों को ये सीखाना जरूरी है कि किसी के प्यार के पीछे नहीं भागना है.

तब इलियाना जवाब में लिखती हैं, 'मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरे बच्चे मेरे प्यार के पीछे भागें. किसी चीज में अच्छा नहीं होने वाली फीलिंग आजतक मेरी जिंदगी की सबसे खराब फीलिंग्स में से एक है.'

'मैं बहुत खुश, स्वस्थ और अच्छे बच्चों की परवरिश करना चाहती हूं और मैं अपनी तरफ से ये पता लगाने की पूरी कोशिश करूंगी कि उन्हें किस तरह का प्यार मिल रहा है. ये जाहिर सी बात है कि मेरी सोच है.'

बता दें, इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड माइकल डोलन के साथ गुपचुप शादी रचाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को अगस्त 2023 में जन्म दिया था. एक्ट्रेस अपने पति और बच्चे के साथ अब्रॉड में ही रहती हैं.

वहीं बात करें इलियाना के प्रोजेक्ट्स की, तो वो आखिरी बार विद्या बालन और प्रतीक गांधी के साथ फिल्म दो और दो प्यार में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म कौनसी होने वाली है, ये जानने के लिए फैंस बेताब हैं.