पिछले कई दिनों से हंसिका पर अक्सर हार्मोन्स के इंजेक्शन लेकर बड़े होने का आरोप लगता आया है.
Credit: Hansika Motwani Instagram
ऐसे में हाल ही में हंसिका ने बताया कि इन अफवाहों ने उनकी मां पर काफी गहरा प्रभाव डाला है.
Credit: Hansika Motwani Instagram
हंसिका ने हाल ही में इसके बारे में बात की, एक्ट्रेस ने बताया कि भले ही उन्हें इन कहानियों की परवाह नहीं थी, लेकिन उनकी मां मोना मोटवानी को इससे ठेस पहुंची है.
Credit: Hansika Motwani Instagram
हंसिका बोलीं- मुझे याद नहीं है कि मैं इससे परेशान हुई थी. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी. क्योंकि अगर आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं तो मैं आपके लिए जरूरी होऊंगी.
Credit: Hansika Motwani Instagram
लेकिन इस घटना से मेरी मां को काफी ठेस पहुंची थी. मैं तो सब कुछ भूल गई, लेकिन वह इस घटना को भूल नहीं पा रही हैं.
Credit: Hansika Motwani Instagram
सोशल मीडिया अगर आपको कुछ कहने की स्वतंत्रता देता है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप कुछ भी बोल सकते हैं.
Credit: Hansika Motwani Instagram
लोग जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ एक इंसान नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को फर्क पड़ता है.
Credit: Hansika Motwani Instagram
हंसिका मोटवानी की कई साउथ फिल्में पाइपलाइन में हैं. माय नेम इज श्रूति, 105 मिनट, राउडी बेबी, गांधारी, गार्जियन जल्द ही रिलीज होंगी.
Credit: Hansika Motwani Instagram