hania aamir 11ITG 1745988646138

पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ पोस्ट हो गया वायरल, हानिया आमिर को देनी पड़ी सफाई

AT SVG latest 1

2 May 2025

Credit: Instagram

hania aamir 9ITG 1745988642150

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक फेक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ. इसमें पाकिस्तानी आर्मी को हमले का जिम्मेदार बताया गया था.

हानिया ने तोड़ी चुप्पी

hania aamir 8ITG 1745988640196

फेक पोस्ट में पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर को बिगड़े हालातों का जिम्मेदार बताते हुए पीएम मोदी से अपील की गई थी कि पाक आर्मी के खिलाफ एक्शन लें ना कि वहां के नागरिकों के खिलाफ.

hania aamir 5ITG 1745988634134

मामले को तूल पकड़ता देख हानिया ने इस फेक पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस को इसे लेकर सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी है.

hania aamir 2ITG 1745988628152

इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए इस पोस्ट में हानिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से जो बयान सर्कुलेट हो रहा है, उनका उससे लेना देना नहीं है.

hania aamir 6ITG 1745988636193

उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. एक्ट्रेस ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

hania aamir 12ITG 1745988647798

उन्होंने लिखा- जिन मासूमों ने अपनी जान गंवाई और जिनका परिवार इस हमले से आहत हुआ, इससे मेरा दिल टूट गया है. ये सेंसिटिव और इमोशनल टाइम है.

hania aamir 4ITG 1745988632162

ऐसा दुख जो कि वास्तविक है. इसे सहानुभूति की जरूरत है, राजनीतिकरण की नहीं. चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.

hania aamir 10ITG 1745988644145

हानिया ने अपनी पोस्ट में पॉजिटिविटी फैलाने की बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने शांति की अपील की. अपने फैंस का सपोर्ट के लिए आभार जताया.