2 May 2025
Credit: Instagram
पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक फेक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ. इसमें पाकिस्तानी आर्मी को हमले का जिम्मेदार बताया गया था.
फेक पोस्ट में पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर को बिगड़े हालातों का जिम्मेदार बताते हुए पीएम मोदी से अपील की गई थी कि पाक आर्मी के खिलाफ एक्शन लें ना कि वहां के नागरिकों के खिलाफ.
मामले को तूल पकड़ता देख हानिया ने इस फेक पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस को इसे लेकर सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी है.
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए इस पोस्ट में हानिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से जो बयान सर्कुलेट हो रहा है, उनका उससे लेना देना नहीं है.
उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. एक्ट्रेस ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
उन्होंने लिखा- जिन मासूमों ने अपनी जान गंवाई और जिनका परिवार इस हमले से आहत हुआ, इससे मेरा दिल टूट गया है. ये सेंसिटिव और इमोशनल टाइम है.
ऐसा दुख जो कि वास्तविक है. इसे सहानुभूति की जरूरत है, राजनीतिकरण की नहीं. चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.
हानिया ने अपनी पोस्ट में पॉजिटिविटी फैलाने की बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने शांति की अपील की. अपने फैंस का सपोर्ट के लिए आभार जताया.