5 MAY 2025
Credit: Instagram
घर एक मंदिर, ग्यारह ग्यारह जैसे हिट शोज का हिस्सा रहीं गौतमी कपूर ने बताया कि वो बचपन में छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. एक अनजान शख्स ने गलत बर्ताव किया था.
Hautterfly के साथ बातचीत में गौतमी ने कहा कि वो मुंबई से इमोशनली बहुत जुड़ी हुई हैं, इसलिए इसका पक्ष लेंगी, लेकिन यहां वो एक भयानक दौर से गुजरी हैं.
गौतमी ने कहा- ये उस वक्त की बात है जब मैं छठी क्लास में थी. एक आदमी ने पीछे से मेरे पैंट में हाथ डाला. मैं बहुत छोटी थी, तो मुझे समझने में थोड़ा वक्त लगा कि क्या हो रहा है.
मैं बहुत डर गई और तुरंत बस से उतर गई. पूरी बात समझने में मुझे 15–20 मिनट लग गए. मैं बार-बार सोच रही थी कि कहीं वो आदमी मेरा पीछा तो नहीं कर रहा.
गौतमी ने बताया कि इस इंसीडेंट से वो इतना डर गई थीं कि मां को भी कुछ नहीं बता पा रही थीं, लेकिन हालत खराब देख मां ने पूछताछ की तो कहना पड़ा.
गौतमी आगे बोलीं- जब मैं अपनी मां से मिली, तो मैं इतना डर गई थी कि उन्हें कुछ बता ही नहीं पाई. मुझे लगा वो डांटेंगी और कहेंगी कि मेरी ही गलती है.
लेकिन जब मैं घर पहुंची और अपनी मां को सब बताया, तो उन्होंने कहा, 'तू पागल है क्या? तुझे उसे घुमा के थप्पड़ मारना चाहिए था या उसकी कॉलर पकड़नी चाहिए थी.'
उन्होंने मुझे कहा कि कभी भी डरना मत. अगर कोई ऐसा कुछ करे, तो उसका हाथ कस के पकड़ लो, जोर से चिल्लाओ और घबराओ मत.
गौतमी की मां ने सलाह दी कि अगर डर लग रहा हो, तो पेपर स्प्रे साथ रखो और सीधे उसके चेहरे पर छिड़को, या फिर जूता निकाल के मारो. तुझे कुछ नहीं होगा.