29 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'मार डालूंगा', एक्ट्रेस का इश्क में हुआ था बुरा हाल, सलमान संग कर चुकी हैं काम

एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द


फ्लोरा सैनी बॉलीवुड और साउथ की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. फ्लोरा का स्क्रीन नेम आशा सैनी है, जिन्होंने एक इंटरव्यू में प्यार का दर्द बयां किया है.

एक्ट्रेस कहती हैं- मैं स्कूल में मोटी हुआ करती थी. बॉलीवुड में मोटापे की वजह से काम नहीं मिला. पर साउथ में बढ़े वजन की वजह से फिल्में मिलीं. 

लव लाइफ का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए आशा ने बताया- मैं एक शख्स के प्यार में थी. वो इंडस्ट्री से था. उसके कहने पर मैंने अपने मम्मी-पापा का घर छोड़ दिया था.

'अपना घर छोड़कर मैं उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. कुछ दिन तक चीजें ठीक रहीं. पर उसके बाद वो मेरे साथ मारपीट करने लगा.'

'समझ नहीं पा रही थी कि ये क्यों हो रहा है. चीजें ज्यादा खराब हुईं, तो मैं उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद उसने मुझसे माफी मांगी. इमोशनल ब्लैकमेल करके वापस अपने पास बुलाया.'

'मैं उसके प्यार में पागल थी. मैंने उसे दूसरा मौका दिया और फिर हम साथ रहने लगे. पर वो इंसान नहीं बदला था. उसने फिर मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.'

'वो मुझे खूब मारता था. चेहरे और पेट पर मुक्के मारे. गला दबाया. एक पल को लगा कि मैं अब नहीं बचूंगी. मैं उसके साथ नहीं रह सकती थी. इसलिए वहां से निकलकर मां के पास आ गई.'

'मेरी वजह से पहली बार मेरे पेरेंट्स पुलिस के पास पहुंचे. कोई रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं था, क्योंकि वो शख्स इंडस्ट्री का बड़ा नाम था. मैंने लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश की.'

एक्ट्रेस कहती हैं, दोबारा करियर शुरू करना उनके लिए मुश्किल रहा. प्यार में उनके साथ जो हुआ, उस वजह से काफी बदनामी हो चुकी थी. एक्ट्रेस सारी मुश्किलों से लड़ीं. 

इसके बाद उन्हें राजकुमार राव की स्त्री और सलमान खान की दबंग 2 में काम करने का मौका मिला. उन्होंने OTT पर गंदी बात और X.X.X जैसी सीरीज में भी काम किया है.