एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'चाची 420' से चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में अहम भूमिका निभा चुकीं फातिमा अभी भी बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही हैं. इतने सालों से मुंबई में रहने के बाद भी वो अपना खुद का घर नहीं खरीद पाई हैं और किराये के घर में रह रही हैं.
ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में फातिमा ने बताया, "मैं बहुत लो मिडिल क्लास फैमिली से हूं. मैं एक ऐसे घर से आई हूं, जिसमें सिर्फ एक बेडरूम और किचन था और वो ग्राउंड फ्लोर के पार्किंग एरिया में था."
फातिमा बताती हैं कि "मुझे खुद पर गर्व है. ऐसा नहीं है कि मैंने अपना घर खरीद लिया हो, मैं अभी भी किराये के घर में रहती हूं. कम से कम मैं जिस जगह से आई थी उससे बेहतर जगह पर रह रही हूं, पर हां मैं अभी भी स्ट्रगल कर रही हूं. मेरा स्ट्रगल अभी तक खत्म नहीं हुआ है."
फातिमा ने बताया कि "आप हमेशा अच्छे काम की तलाश में रहते हो और खुद से ही लड़ते रहते हो कि मैं पैसे के लिए काम करूं या इंतजार करूं. इसलिए आप खुद को जरुरत के हिसाब से बदलते रहते हो."
फातिमा कहती हैं कि "अगर मुझे मेरा बिल और लोन चुकाना है, तो वो भी करना पड़ेगा जो नहीं करना चाहती क्योंकि आपको कैसे भी गुजारा करना है, पर अगर आपके पास सारी सुख-सुविधाएं हैं तो आप वही काम करेंगे, जिसे करके आपको खुशी मिले, पर कभी-कभी आपके पास विकल्प नहीं होता."
फातिमा बताती हैं कि "अगर आप एक्टर बनना चाहते हो तो आपको स्ट्रगल करना ही पड़ेगा. करियर के शुरुआती दौर में, मैं एक फोटोग्राफर की असिस्टेंट हुआ करती थी. उस समय मेरा मुझ पर से भरोसा ही उठ गया था क्योंकि ये एक ऐसा जॉब हैं, जहां पर लोग आपको जज करते हैं."
फातिमा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं, पर अभी भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लीड एक्टर के तौर पर पहचान हासिल नहीं हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, फातिमा जल्द ही फिल्म 'सैम बहादुर' और 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी.