भद्दे इशारे किए... घर तक पहुंचा मनचला, मन की ना होने पर उठाया हाथ, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

10 JULY 2025

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

फातिमा सना शेख ने दंगल फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. एक्ट्रेस की फिल्में जितनी धाकड़ रहीं उससे कहीं ज्यादा वो खुद भी सख्त पर्सनैलिटी रखती हैं. 

फातिमा का 'भद्दा' एक्सपीरियंस

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

एक इंसीडेंट को शेयर करते हुए फातिमा ने बताया कि कैसे आज भी रास्ते चलते कोई छेड़ जाता है और आप रिएक्ट नहीं कर सकते. 

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

हॉटरफ्लाई से फातिमा ने ईव-टीजिंग का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया जो कि बेहद चौंका देने वाला था. छेड़छाड़ करने वाले ने उनपर हाथ तक उठा दिया था.  

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

फातिमा बोलीं- अभी कोविड के टाइम पर मैं मास्क पहनकर साइकिल चला रही थी. तो एक टेम्पो वाले ने मेरा पीछा किया घर तक और बीच-बीच में भद्दे इशारे किए. 

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

एक बार और ऐसा ही कुछ हुआ था तो मैंने उसे मारा, फिर उसने भी मुझे मारा और वो भी इतनी जोर से कि मैं नीचे गिर गई थी. उसकी ईगो हर्ट हो गई थी. 

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

मैंने तो मारा था क्योंकि उसने गंदी हरकत की, पर उसे बुरा लगा कि मैंने उसे मारा. लेकिन इसके बाद मैं ज्यादा ही ध्यान रखने लगी क्योंकि अब आपको ये भी ध्यान रखना पड़ेगा कि किस तरह से रिएक्ट करना है. 

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

फातिमा ने आगे कहा कि सोचो हमारे साथ ही कुछ गलत हो रहा है और हमें ही कैसे रिएक्ट करना है ये ध्यान रखने की जरूरत है. हम अपने तरीके से रिएक्ट भी नहीं कर सकते. 

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram

फिल्म प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, फातिमा की हाल ही में मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है, जो कि अच्छा बिजनेस कर रही है. वहीं जल्द ही नेटफ्लिक्स पर उनकी आर. माधवन के साथ आप जैसा कोई स्ट्रीम होगी.

Credit: Fatima Sana shaikh Instagram