10 May 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखीं एक्ट्रेस फलक नाज अपनी बातों को खुलकर रखने के लिए फेमस हैं. उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान में चल रही टेंशन पर रिएक्ट किया है.
इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर फलक ने अपने साथी मुस्लिम एक्टर्स को क्रिटिसाइज किया है. भारत-पाक तनाव पर चुप रहने की उन्होंने निंदा की है.
फलक ने बताया वो ये वीडियो बनाना नहीं चाहती थीं, लेकिन वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं. उनके अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है.
वो कहती हैं- मुझे अफसोस है मेरे उन फेलो मुस्लिम एक्टर्स हैं पर, जो कुछ नहीं बोल रहे हैं. शायद इस डर से कि उनकी टारगेट ऑडियंस पड़ोसी मुल्क से आती है. उनके फॉलोअर्स ना गिर जाएं.
''मैं सोच रही थी, क्यों हमारे हिंदू भाई-बहन मुस्लिम पर भरोसा नहीं कर पाते? मुझे अभी उसका जवाब मिला. क्योंकि जब ऐसा माहौल होता है. तो हमारी इंडस्ट्री के कुछ मुस्लिम एक्टर्स हैं, वो कुछ बोलते ही नहीं हैं. ''
''तो फिर लोग हमपर क्यों विश्वास करेंगे. आप अपने मुसलमान होने पर नारे लगाते हैं. दावा करते हैं हमसे बड़ा कोई मुसलमान नहीं है.''
''लेकिन मुस्लिम में कहा जाता है कि सबसे पहले अपने देश से मोहब्बत करो. उसके बाद बाकी चीजें सोचो. तो कहां है वो मोहब्बत? वो जज्बा कहां है?''
''आप पाकिस्तानी आवाम से सीखिए. वो सब अपने देश को खुलकर सपोर्ट करते हैं. जिन्होंने इंडिया आकर नाम कमाया वो भी पाकिस्तान के सपोर्ट में हैं. जबकि उनके देश ने आतंकवाद की शुरुआत की थी. ''
''फिर भी तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल पा रहा है? तुम क्यों अपने देश को सपोर्ट नहीं कर रहे हो? देश तो हर तरह से तुम्हारे साथ है. बहुत अफसोस की बात है ये.''
फलक ने कहा- अगर इस देश में रह रहे हो तो कहीं तो काम आओ. इस प्लेटफॉर्म में कुछ तो करके दिखा दो. थोड़े से तो जलील हों ये लोग. ताकि उनका खून खौले.
''यहां का नमक खा रहे हो तो प्लीज इसके लिए थोड़ा वफादार बनो.'' फलक की बातों का सेलेब्स और फैंस ने सपोर्ट किया है.