टीवी एक्ट्रेस रुतुजा सावंत ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा किया है.
रुतुजा ने बताया कैसे अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनके साथ ये घटना घटी थी.
एक्ट्रेस ने कहा- स्ट्रगलिंग एक्टर के लिए ढेरों ऑडिशन देना आम बात है. 20 की उम्र में जब मैं काम ढूंढ रही थी, एक दिन मुझे एजेंट का कॉल आया.
''उसने मुझे मीटिंग के लिए अपने ऑफिस बुलाया. एजेंट ने काम पर बात करने की बजाय मेरे करीब आने की कोशिश की.''
''वो मेरे पास आने लगा, उसने मुझे अपनी ओर खींचा. मैं बहुत डर गई थी. मैं तुरंत उस जगह से भागी.''
''उस घटना ने मुझे सबक सिखाया कि जब किसी से मिलो बहुत सतर्क रहो. खासकर जिसे आप नहीं जानते हों.''
''कास्टिंग काउच की उस घटना के बाद मैंने अकेले में मीटिंग करना बंद कर दिया. मैं हमेशा अपने दोस्त को साथ लेकर जाती थी. ''
''आज भी मीटिंग पर जाने से पहले मैं उस शख्स की डिटेल्स को क्रॉस चेक करती हूं. कई नए एक्टर्स को ऐसे बुरे अनुभवों से गुजरना पड़ता है.''
रुतुजा सावंत कई शोज में दिखी हैं. उन्होंने छोटी सरदारनी, मेहंदी है रचने वाली और पिशाचिनी जैसे सीरियल में काम किया है.