इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद बुरे हाल में एक्ट्रेस? बिगड़ा हुलिया, पहचानना मुश्किल

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एरिका फर्नांडिस की खूबसूरती के चर्चे तो सुने होंगे. लेकिन अब उनका ऐसा लुक सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा.

एरिका को ये क्या हुआ?

एक्ट्रेस का हुलिया ही बिगड़ गया है. एरिका की फोटो देख आपको हैलोवीन लुक्स याद आ जाएंगे. 

बिखरे बाल, काले दांत, काली लिपस्टिक, बड़ी सी डरावनी आंखें और उसपर खौफनाक एक्सप्रेशंस... एरिका का ये लुक फैंस को डरा रहा है.

एक बार को कोई भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाए. वे बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहीं. 

कैप्शन में एरिका ने लिखा- उम्मीद है इस सेल्फी के साथ मुझे मेरी डेट मिल जाए. वैसे फैंस को इससे ऐतराज भी नहीं है.

क्योंकि कई फैंस उनके ऐसे लुक्स के साथ भी डेट पर जाने को तैयार हैं. कईयों का एरिका को देख एंग्जाइटी लेवल हाई हो गया है.

एरिका अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. दिखने में वो जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही लुक्स के साथ रिस्क लेती हैं.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस आज टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक पर हैं. वे दुबई में शिफ्ट हो गई हैं. अभी उनका फोकस अच्छे रोल्स पर है. 

उनके पिछले प्रोजेक्ट का नाम द हॉन्टिंग था. ये शो अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हुआ. शो में एरिका का काम काफी पसंद किया गया.