'मेरे पास आपकी निजी फोटोज हैं', एक्ट्रेस को मिली धमकी, बोलीं- डर के साए में जी रही हूं...

24 MAR 2025

Credit: Instagram

एलनाज नौरोजी ने एक शॉकिंग इंसीडेंट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को एक अनजान शख्स ने उनकी प्राइवेट फोटोज लीक करने की धमकी दी थी. 

खौफ में एलनाज

एलनाज ने TOI से शेयर किया कि उन्हें एक अजीब सा ईमेल मिला था, जहां शख्स ने उनकी कुछ फोटोज शेयर की थी. इसी के साथ उसने एक मैसेज भी लिखा था.

एलनाज बोलीं, 'मुझे मेरी निजी तस्वीरें अटैच्ड मिलीं, साथ में एक मैसेज भी था, जिसमें लिखा था, 'मेरे पास आपकी तस्वीरें हैं.' 

'अगर आप नहीं चाहतीं कि उन्हें ऑनलाइन पोस्ट किया जाए, तो मुझे जल्द से जल्द जवाब दें. अगर नहीं, तो अगला ईमेल ऑनलाइन तस्वीरों के साथ एक लिंक होगा.'

मेल पढ़ते ही एलनाज ने साइबर सेल में कम्प्लेंट की, जिसकी जांच के बाद पता चला कि ये मेल स्विजरलैंड से किसी सरवर से किया गया था. लेकिन यूजर का कुछ पता नहीं चल पाया. 

लेकिन एलनाज इसके बाद से ही डरी हुई हैं. वो बोलीं- मुझे डर है कि अपराधी ने मेरी निजी तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट कर दी होंगी. मैं चैन से सो नहीं पा रही हूं. 

मुझे शांति के लिए कई बार थेरेपिस्ट के पास जाना पड़ा है. मुझे लगता है कि मेरी प्राइवेसी में दखलअंदाजी की गई है. ऐसा लगता है कि कोई हमेशा मुझे देख रहा है, और मैं लगातार डर में जी रही हूं.

एलनाज ने बताया कि हालांकि साइबर सेल ने ऑनलाइन कम्प्लेंट मिलते ही घर आकर पूछताछ की. उनके सारे डाटा का बैकअप लिया और पासवर्ड्स चेंज किए.

एलनाज एक ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वो सेक्रेड गेम्स, नमस्ते इंग्लैंड, कंधार, जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.