बॉडीशेम हुई एक्ट्रेस, घर में नहीं महसूस करती सेफ, बोली- कोई दिन ऐसा...

15 May 2024

क्रेडिट- डॉली सिंह

सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर डॉली सिंह, फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आई थीं. अपनी एक्टिंग से इन्होंने दर्शकों के बीच जगह बनाई. 

बॉडीशेम हुई डॉली

डॉली बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी गई थीं. जहां इन्होंने अपनी अदाओं के अंदाज से सबका दिल जीता था. अब डॉली ने एक पोस्ट शेयर की है.

इस पोस्ट में डॉली ने साफ तौर पर लिखा है कि वो हर रोज बॉडीशेमिंग का सामना करती हैं. उनके करीबी भी ताने मारते हैं.

डॉली ने लिखा- कई लोगों की तरह, मेरा भी वजन घटता और बढ़ता रहता है. क्योंकि मैं पतली-दुबली हूं, इसलिए जल्दी वजन कम कर पाती हूं.

"वजन बढ़ाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है. पिछले कुछ महीनों से मैं अपना घर बदल रही थी तो शिफ्टिंग में मेरा काफी वजम कम हुआ."

"जितना मैंने कुछ सालों में मेहनत करके बढ़ाया था, वो मेरा कुछ महीनों में ही कम हो गया. पर इस बार मैं चिंतित नहीं हूं. क्योंकि मुझे पता है कि रूटीन फॉलो करके मैं फिर बढ़ा लूंगी."

"मैं कुछ देर पहले किसी से मिलने जाने वाली थी तो मैं मना कर दिया, क्योंकि मैं इस बात को लेकर चिंतित थी कि वो मुझे फिर वजन कम होने के ताने देगा. मैं अपने घर में ही सेफ महसूस नहीं करती हूं."

"हर रोज लोग ताने देते हैं. मैं क्या पहन रही हूं, क्या नहीं, क्या खा रही हूं, क्या नहीं, ये सब उन्हें क्यों सोचना है. जहां मैं सेफ महसूस न करूं, वहां क्यों जाऊं. पर इतना मुझे जरूर पता है कि मैं एक दिन अपने घर पर सेफ महसूस करूंगी."