पति पर गुस्साईं दिव्यांका त्रिपाठी, कैमरे के सामने मारा 'थप्पड़', शॉक्ड विवेक, बस देखते रहे

2 July 2025

Credit: @divyankatripathidahiya

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. उनकी जोड़ी लोगों का दिल जीत लेती है.

दिव्यांका का आया गुस्सा?

कपल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. दिव्यांका ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पति विवेक पर गुस्सा करते हुए दिखती हैं.

उन्होंने एक रील वीडियो बनाया है जिसमें दोनों किसी डायलॉग पर लिपसिंक कर रहे हैं. विवेक कहते हैं- बाकी सब तो ठीक है, लेकिन आपकी कमजोरी क्या है?

दिव्यांका ने कहा- वो मुझे ना गुस्सा जल्दी आ जाता है. जैसे ही विवेक ने वजह पूछी एक्ट्रेस का गुस्सा भड़क जाता है.

वो कहती हैं- फिर वही बात. बस इतना बोलने के बाद दिव्यांका गुस्से में पति विवेक के गाल पर थप्पड़ जड़ देती हैं.

एक्ट्रेस का ये रिएक्शन देश विवेक चौंक जाते हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आता क्या कहना है. ये वीडियो देख ऑडियंस की हंसी छूट रही है.

हालांकि ये सब मस्ती मजाक में था. रील बनाने के लिए दिव्यांका ने पति को मजाक में मारा था. फैंस को उनके वीडियोज काफी पसंद आते हैं.

दिव्यांका लंबे समय से टीवी पर नहीं दिखी है. पिछले साल उनका ओटीटी पर शो 'द मैजिक ऑफ श्री' आया था. विवेक पिछली बार 'झलक दिखला जा' में दिखे थे.