11 साल बड़े तलाकशुदा बाबा से रचाई दूसरी शादी, बच्चों ने जताया ऐतराज? एक्ट्रेस को लगा डर

3 NOV 2024

Credit: Instagram

साउथ की टीवी एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर की जिंदगी में खुशियों ने फिर दस्तक दी है, उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. वो भी एक 'बाबा' से.

दिव्या की दूसरी शादी

उनकी शादी की फोटोज सामने आई तो यूजर्स को उनके पति का हुलिया देख लगा कि दिव्या ने किसी बाबा से शादी की है, लेकिन ऐसा नहीं है. 

38 साल की दिव्या ने मोटिवेशनल स्पीकर, एक्टर और राइटर क्रिस वेणुगोपाल से शादी की है, वो 49 साल के हैं और टीवी के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. 

क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर की पहली मुलाकात टीवी शो 'पतरामट्टू' के सेट पर हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये प्यार में बदल गई. 

दिव्या को जानने समझने के बाद क्रिस ने उन्हें प्रपोज किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस समझीं कि वो फ्लर्ट कर रहे हैं, क्योंकि वो एक्ट्रेस से बड़े लेवल के हैं तो दिव्या डर भी गई थीं. 

दोनों ने 30 अक्टूबर को अपने करीबियों की मौजूदगी में गुरुवयूर मंदिर में शादी की. कपल की ये दूसरी शादी है, दोनों के ही बच्चे इस वेडिंग का हिस्सा बने. 

शादी से पहले दिव्या ने बच्चों से भी परमिशन ली थी. हालांकि बच्चों ने मंजूरी देते हुए कहा कि अगर आप हमारे साथ हैं तो आपकी दूसरी शादी से हमें कोई आपत्ति नहीं है.

दिव्या बताती हैं कि वो समय-समय पर क्रिस की मोटिवेशनल क्लास अटेंड करती थीं, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वो उनसे शादी करेंगी. 

उन्होंने कहा कि उनकी पहली शादी बेहद सीक्रेट थी, उनका पहला पति उनसे अलग हो गया था और उस रिश्ते को असली शादी भी नहीं कहा जा सकता.