पंचतत्व में विलीन टिशा, याद कर भावुक हुईं भाभी दिव्या, बोलीं- हमारे दिल में हमेशा...

22 JULY

Credit: Instagram

कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार का आज अंतिम संस्कार हुआ, वो इस दुनिया को अलविदा कह पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. 

दिव्या को आई टिशा की याद

21 साल की बेहद कम उम्र में टिशा के जाने से पूरा कुमार परिवार गमगीन है. भाभी दिव्या खोसला कुमार भी सदमे में हैं. 

दिव्या ने टिशा की याद में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जहां टिशा उनके साथ वेकेशन एंजॉय करती दिखीं. 

टिशा की एक वीडियो भी शेयर की है, जहां उनकी स्माइल देख फैंस का दिल पसीज रहा है. 

दिव्या ने अपनी फीलिंग्स भी बयां की और लिखा- टिशा तुम हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहोगी. बहुत जल्दी तुम इस दुनिया से चली गई. 

साथ ही टिशा की मां तान्या के लिए लिखा- भगवान आपको इस दर्दनाक और मुश्किल घड़ी से उबरने की हिम्मत दे. 

दिव्या के पोस्ट पर सेलेब्स समेत फैंस भी कमेंट कर टिशा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 

बता दें, टिशा लंबे समय से कैंसर से लड़ रही थीं, वो अपने मां तान्या और पिता कृष्ण कुमार के साथ जर्मनी में रहती थीं. 

टिशा ने 18 जुलाई को आखिरी सांस ली. 22 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ, जहां परिवार समेत बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए.