पति संग कैसा था शेफाली जरीवाला का रिश्ता? दोस्त ने बताया, पराग के लिए बोलीं- वो कैसे...

29 June 2025

Credit: @deepshikha.nagpal @shefalijariwala

शेफाली जरीवाला ने 42 की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवार और तमाम चाहनेवालों को गहरा सदमा लगा है. 

दीपशिखा का छलका दर्द

शेफाली के निधन से उनके पति पराग त्यागी भी बुरी तरह टूट गए हैं. वहीं, एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने एक्ट्रेस संग 'नच बलिए' शो में काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया है.

शेफाली के बारे में दीपशिखा नागपाल ने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में कहा- शेफाली को मैं जानती थी. मैं यह नहीं कहूंगी कि हम बेस्ट फ्रेंड थे. लेकिन हम नच बलिए में साथ थे.  

'हमारे कई सारे कॉमन फ्रेंड्स भी थे. मैं हाल ही में उनसे कुछ पार्टीज में मिली थी. वो सच में एक शानदार इंसान थीं.' दीपशिखा नागपाल ने आगे बताया कि शेफाली  जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे. 

शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए दीपशिखा बोलीं- ये बेहद शॉकिंग है. मुझे आज सुबह शेफाली के निधन की खबर मिली तो मैं हैरान रह गई थी. मैं सोच में पड़ गई कि ये कैसे- क्या हो गया.

'मेरे अंदर भी कई सवाल हैं. मैं पराग और शेफाली को एक कपल के तौर पर जानती थी, जो हमेशा एक दूसरे के साथ चलते थे. वो दोनों एक शानदार कपल थे. दो खूबसूरत इंसान थे.'

'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि दुनिया में क्या हो रहा है. हम क्यों लगातार इतने प्योर लोगों को खो रहे हैं. ये बहुत ज्यादा उदास करने वाली बात है.'

'मैं बस इतना ही कह सकता हूं- भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे, खासकर पराग को. वो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लोग हमेशा उन्हें आदर्श जोड़े के रूप में देखते थे.'

'मुझे नहीं पता कि पराग इस स्थिति में कैसे खुद को संभालेंगे? भगवान उन्हें शक्ति दे, जिसकी उन्हें जरूरत है और शेफाली की आत्मा को शांति मिले.'