मशहूर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी अपने बॉयफ्रेंड डीजे पर्सी ककरिया (Percy Karkaria) संग हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बॉयफ्रेंड संग बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. इसमें वे रोमांटिक पोज दे रही हैं.
डेलनाज फोटो में बॉयफ्रेंड को हग किए खड़ी हैं. दोनों की केमिस्ट्री मैजिकल है. फैंस को ये फोटो बहुत पसंद आई.
डेलनाज की इस फोटो पर फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. यूजर्स ने दोनों को क्यूट बताया है.
बॉयफ्रेंड को पैंपर करती दिखीं एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने लव ऑफ लाइफ पर प्यार लुटाया है. उन्होंने फैंस को जिंदगी जी भरकर जीने की सलाह दी है.
डेलनाज और उनके बॉयफ्रेंड का अभी शादी का कोई प्लान नहीं है. दोनों लिव इन में हैं.
डेलनाज के मुताबिक, पर्सी में उन्हें अपना सोलमेट दिखता है. वे मैरिड कपल की तरह हैं, बस शादी को लेकर साइन करने की देर है.
डेलनाज और उनके बॉयफ्रेंड ने साथ जीने की कसमें खाई हैं. वे उन्हें अपना लाइफ पार्टनर मानती हैं.
डेलनाज ने कहा था- कभी वे मां बनना चाहती थीं मगर अब उनकी उम्र ज्यादा हो गई है, इसलिए वे इस बारे में नहीं सोचतीं.
डेलनाज की पहली शादी एक्टर राजीव पॉल से हुई थी. 14 साल बाद उनका रिश्ता टूटा.