8 June 2025
Credit: Instagram
टीवी और फिल्मों काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी नाम कमाया है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही.
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपशिखा नागपाल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए. इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी 2 शादियां टूट चुकी हैं.
दरअसल, इंटरव्यू में दीपशिखा से पूछा गया कि क्या वो फिर से शादी करने पर विचार करेंगी? इस बात से एक्ट्रेस सहमत नजर आईं. उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा बार शादी करने में कोई बुराई नहीं है. उनके पहले ही दो बार तलाक हो चुके हैं.
दीपशिखा बोलीं- मैं 3 बार या 4 बार शादी कर सकती हूं. इसमें शर्म करने जैसी कोई बात नहीं है. कम से कम मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं.
एक्ट्रेस ने ये भी माना कि शायद वो अपने एक्स पार्टनर के लिए सही इंसान नहीं थीं या फिर उनके पार्टनर्स उनके लिए सही इंसान नहीं थे.
दीपशिखा आगे बोलीं- मैंने हमेशा गलत कारणों से शादी की. आपको हमेशा सही कारणों से शादी करनी चाहिए, इसलिए मैं हर चीज के लिए लड़के को दोष नहीं दे सकती.
मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा रोमांटिक हूं. मैं प्यार में भरोसा रखती हूं. मुझे रोमांस में भरोसा है. मैं शादी में विश्वास रखती हूं.
अगर शादी का रिश्ता काम नहीं कर रहा है, तो इसे बर्बाद करने के बजाय अपनी जिंदगी जीना सीखें. आपको अपनी जिंदगी जीनी चाहिए.
दीपशिखा ने कहा- मैंने अपने स्टैंडर्ड और एनर्जी को हाई कर लिया है. खुद पर काम किया है. इसलिए अब, भले ही मैं सात साल से अकेली हूं, मुझे ऐसा नहीं लगता कि 'हे भगवान, मेरे पास कोई नहीं है.' अब, मुझे पता है कि मुझे क्या चाहिए.