22 March, 2023 Photos: Instagram

2 बार तलाक, फिर नहीं बसा घर, 45 साल में एक्ट्रेस को खली पार्टनर की कमी, बोलीं- काश कोई होता

दीपशिखा की हुई मेजर सर्जरी

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल 45 साल की सिंगल मदर हैं. उनके दो बच्चे हैं. दो बार शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस सिंगल हैं.

उम्र की इस दहलीज पर दीपशिखा का दर्द छलका है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया जब वे बीमार होती हैं तब उन्हें पार्टनर की कमी खलती है.

हाल ही में दीपशिखा के पेट की cysts की वजह से मेजर सर्जरी हुई है. फिलहाल वे रिकवर हो रही हैं. 

बीमारी के दौरान एक्ट्रेस को पार्टनर की कमी महसूस हुईं. वे कहती हैं- इस बार जब मैं बीमारी थी, तो खूब रोई. मैं बच्चों की तरह बिहेव करने लगी.

मैं घर चलाती हूं. बच्चों के सामने रोई. जब आप बीमार रहते हैं और घर पर होते हैं तो आपको पार्टनर के सपोर्ट की कमी खलती है. मैं सोच रही थी काश कोई होता. 

मैं सब कुछ अकेले हैंडल करती हूं. मैं स्ट्रॉन्ग हूं लेकिन कई मौकों पर लाइफ में पार्टनर को मिस करती हूं.

45 साल की दीपशिखा के दो बच्चे हैं. वेदिका (21), विवान (15). एक्ट्रेस के दोनों बच्चे पहली शादी से हैं.

जीत उपेंद्र से शादी के 10 साल बाद उन्होंने तलाक लिया. फिर एक्टर केशव अरोड़ा से उनकी दूसरी शादी हुई. मगर ये भी टूट गई थी.

एक्ट्रेस कई बड़े शोज और फिल्मों का हिस्सा रही हैं. एक्टर होने के साथ वे फिल्म डायरेक्टर और राइटर भी हैं. वे बिग बॉस 8 में कंटेस्टेंट थीं.