'बच्चों से मांगी भीख', दूसरे तलाक से सदमे में आई एक्ट्रेस, बोलीं- उठता था दर्द...

23 JAN 2023

Credit: Instagram

दीपशिखा नागपाल ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही सक्सेसफुल नहीं हो पाईं. एक्ट्रेस 45 साल की हैं और उनकी पहली शादी से दो बच्चे हैं. 

दीपशिखा का छलका दर्द

दीपशिखा ने बताया कि दूसरी शादी के टूटने के बाद वो इस कदर सदमे में आ गई थीं कि उनसे कुछ भी हैंडल नहीं हो पाता था. 

अपने उस दौर का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस की आंखें नम हो गई. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बच्चों तक से मदद की भीख मांगनी पड़ी थी.

दीपशिखा ने कहा- दूसरे तलाक के बाद मैं पूरी तरह से ड्रेन्ड आउट हो गई थी. ऐसे पेट में क्रैम्प्स उठते थे. पॉटी हो जाती थी. 

मुझे ऐसा लगता था कि मुझे इस शहर में रहना ही नहीं है. मेरे बेटे की 10वीं के एग्जाम हैं. मैं क्या करूं कुछ समझ ही नहीं आता था. लगता था शहर छोड़ दूं बस.

फिर एक शो मुझे मिला जिसका सेट जयपुर में था. मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी मेरे बच्चों को बोलने की, ऐसे एकदम से शहर छोड़कर तो नहीं जा सकती थी.  

कुछ तो करना है. बच्चों की परवरिश भी करनी है. मैंने अपना मलाड वाला घर किराए पर दिया एक दूसरा घर लिया, जहां मेरे बच्चों को सेफ लगा. 

मैं मेरी बेटी को लेकर गई थी स्टोरी नेरेशन पर. मैंने उससे कहा प्लीज मुझे ये करना है. मैं ऐसे नहीं रह सकती. मैंने एक्चुअली उससे भीख मांगी कि मुझे सपोर्ट करो. 

ये बताते हुए दीपशिखा रो पड़ीं. एक्ट्रेस ने बता चुकी हैं कि उन्हें अब भी एक पार्टनर की कमी खलती है. लेकिन वो अपने बच्चों के साथ खुश रहने की कोशिश करती हैं.