हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस जिस गाने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, वह गाना 'विदाई' टाइटल के साथ रिलीज हो गया है.
सपना ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दी है.
वीडियो में सपना लाल रंग के लहंगे के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी करते हुए दिख रही हैं.
उनका का ये गाना एक सैड सॉन्ग है, जिसे सुनकर आपकी आंखों में पानी आ जाएगा.
इस गाने की शुरुआत सपना चौधरी की शादी रस्मों और बैग पैकिंग के साथ शुरू होती है.
इस दौरान उनकी मां अपनी बेटी की जरूरत का सारा सामान एक बैग में पैक करते हुए दिख रही हैं.
गाने में हर एक रस्म के साथ सपना अपनी बचपन की यादों में खोई हुई नजर आ रही हैं.
इस गाने को 'ड्रीम्स एंटरटेनमेंट' (Dreams Entertainment) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस गाने पर थोड़ी ही देर में हजारों व्यूज आ चुकें हैं. 'विदाई' गाने को अपने सुरों से सिमरन बुमराह ने सजाया है.
गाने में सपना चौधरी के साथ संजीत सरोहा मेन रोल में और गुरलीन सरोहा, जोगिंदर कुंडू, दीपक कपूर साइड रोल में दिखाई दे रहे हैं.
गाने का म्यूजिक मोहन पांचा ने दिया है.
जबकि लिरिक्स संजीत सरोहा ने लिखें हैं.
इससे पहले सपना चौधरी ने करवाचौथ के दिन भी ब्राइडल लुक में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डाली थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.