एक्ट्रेस दलजीत कौर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
शादी के बाद बदली एक्ट्रेस की जिंदगी
वहीं अब दलजीत ने एक कविता लिखकर शादी के बाद अपनी बदली हुई जिंदगी के बारे में बात की.
दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो जंगल सफारी कर रही हैं और बेहद खुश नजर आ रही हैं.
दलजीत ने इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, "पहले अकेली थी, पर अब स्ट्रॉन्ग और सुरक्षित हूं. अपने सपनों को पूरा कर उड़ना चाहती हूं."
दलजीत आगे लिखती हैं, "अब वो बंधी हुई नहीं है, बल्कि जिंदगी के अच्छे-बुरे समय में नाचना जानती है. नए साहस और ढेर सारी खुशियों का नूर उसके चेहरे पर चमक रहा है."
दलजीत ने लिखा है, "अब वो ताकतवर है और उसकी आत्मा तितली की तरह उंचाई पर उड़ान भर रही है."
दलजीत की ये कविता उनकी लाइफ के नए चैप्टर की तरफ इशारा कर रही है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी खुश हैं.
दलजीत कौर ने निखिल पटेल से दूसरी शादी की है, जिसके बाद वो मुंबई से केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. हाल ही में वो अपने पति के साथ हनीमून मना कर लौटी हैं.
दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट के साथ हुई थी, जिससे उनका एक बेटा भी है.