टीवी की मशहूर एक्ट्रेस छवि मित्तल इन दिनों काफी ट्रोल हो रही हैं. अब उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, छवि ने अपने बच्चों को लिप Kiss किया था, जिसके बाद हेटर्स उनके पीछे पड़ गए. कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
बच्चों को Kiss करने पर एक यूजर ने छवि के पोस्ट पर लिखा था- हमें अपने बच्चों को Kiss नहीं करना चाहिए. इसे मैं चाइल्ड अब्यूज मानता हूं.
यूजर के इस कमेंट पर छवि ने रिएक्ट किया है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैं हैरान थी कि लोग ऐसा भी सोचते हैं.
'मेरी मां मुझे मुंह पर Kiss किया करती थीं. ये नॉर्मल है. जब आप अपने बच्चे को प्यार करते हो तो ये प्योर होता है. '
छवि ने आगे कहा- जब कोई मां अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करती है तो क्या वो कुछ और सोचती है?
पति को Kiss करने पर भी एक्ट्रेस ट्रोल हो चुकी हैं. इसपर बात करते हुए छवि ने कहा- लोगों को हर चीज से परेशानी है. चाहे आप अपने पति को Kiss करो या फिर अपने बच्चों को.
छवि ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर करके भी हेटर्स को जवाब दिया था. छवि ने बच्चों को Kiss करते हुए कई फोटोज शेयर की थीं.
उन्होंने लिखा था- समझ नहीं आता कि कैसे लोगों को एक मां के उसके बच्चे को Kiss करने पर परेशानी हो सकती है.
एक्ट्रेस ने लिखा था- अपने बच्चों को Kiss करते हुए और फोटोज साझा कर रही हूं, क्योंकि मैं नहीं जानती उनके लिए अपने प्यार को कैसे सीमित रखूं.
'मुझे लोग ऐसे भी बोल चुके हैं कि मैं अपने बेटे के लिए पार्शियल हूं. लेकिन सच ये है कि मेरी बेटी अब बड़ी हो रही है. उसे प्राइवेट रहना ज्यादा पसंद है. '
छवि मित्तल अक्सर हेटर्स के निशाने पर रहती हैं. छवि ने जब अपनी कैंसर जर्नी शेयर की थी, तब भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. लेकिन वो अपने जवाब से ट्रोल्स की बोलती बंद कर देती हैं.