सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
चारु यहां ग्रे ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट पहने पहुंची थीं.
एक्ट्रेस के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. इसके अलावा उनकी पर्सनैलिटी को लेकर भी बातें बनाई जा रही हैं.
कई यूजर्स चारु असोपा के लुक को बेकार बता रहे हैं. ट्रोल्स का कहना है कि 'ये आखिर कौन है और और ये क्या पहन आई है?'
वहीं कई ने चारु की पर्सनल लाइफ को लेकर उन्हें ढोंगी और फेक कहना शुरू कर दिया है.
चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. हालांकि उन्होंने की शादीशुदा जिंदगी लम्बे समय से ठीक नहीं चल रही.
दोनों बार-बार अलग होकर साथ आते हैं. कई बार तलाक लेने के बार में भी वो बात कर चुके हैं.
चारु और राजीव की एक बेटी भी है, जिसका नाम जियाना है. दोनों बच्ची की परवरिश साथ कर रहे हैं.
हालांकि दोनों के रिश्ते कभी सुधर पाएंगे या नहीं इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.