पोलका डॉट स्विमसूट में बिपाशा, कर्व्स किए फ्लॉन्ट 

By: Sachin Dhar Dubey Credit: Instagram 21st October 2021

एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक बार फिर अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं. 

ताजा शेयर तस्वीरों में बिपाशा ब्लैक कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं. इस पर वाइट पोलका डॉट्स बने हैं. 

इन तस्वीरों में बिपाशा एक्सप्रेशंस देते और कर्व्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. 

तस्वीरों में बिपाशा बसु ने अपने बाल खोल रखे हैं. स्विमिंग पूल में खड़ी एक्ट्रेस ने सनग्लासेज भी लगा रखे हैं. 

बिपाशा और करन, दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. 

तस्वीरों में दोनों स्वीमिंग पूल में साथ पोज देते नजर आते हैं. करन ने लिखा, "Roasted monkeys" 

स्विमसूट-बिकिनीज हों या दूसरे बीचवियर, बिपाशा बेहद कॉन्फिडेंस के साथ इन्हें कैरी करती हैं. 

बिपाशा और करन, दोनों ने ही अपने सोलो पिक्चर्स भी शेयर किए हैं. एक तस्वीर में करन पूल में नजर आते हैं. 

कुछ तस्वीरों में बिपाशा काफ्तान में नजर आ रही हैं. उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेज भी पहन रखे हैं. 

बिपाशा और करन की मुलाकात 2015 में अलोन फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. दोनों ने 2016 में शादी कर ली. 

एक्ट्रेस धूम-2, दम मारो दम, रेस, ओंकारा, बचना ए हसीनो और राज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

बिपाशा और करन वेब सीरीज डेंजरस में साथ नजर आ चुके हैं. करन कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. 

करन एकता कपूर के मशहूर शो कसौटी जिंदगी की पार्ट 2 में मिस्टर बजाज की भूमिका में भी दिख चुके हैं. 

विपाशा को बॉलीवुड में काम करते 2 दशक हो चुके हैं. उनकी पहली फिल्म अजनबी ने हाल ही में 20 साल पूरे किए.

करन और बिपाशा दोनों अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. दोनों पहले भी मालदीव जा चुके हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...