15 दिसंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की उन ग्लैमरस एक्ट्रेस में से हैं, जिनका स्टाइल और फैशन लोगों को काफी पसंद आता है.
भूमि की फिटनेस के चर्चे भी काफी रहते हैं. वो अपने आप को काफी फिट रखती हैं. अपनी पहली फिल्म में काफी भारी वजन होने के बावजूद उन्होंने अब इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बना ली है.
हाल ही में भूमि के एक लुक ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है. उनका एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनका पेट काफी अंदर दिखाई दे रहा है.
मुंबई में सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भूमि को देखा गया था जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर आकर कुछ पोज दिए थे. उस कॉन्सर्ट में वो अपनी बहन के साथ भी शामिल थीं.
एक फोटो में भूमि को देखा जा सकता है जहां उनका पेट काफी अंदर की तरफ दिखाई दे रहा था. कई लोगों का कहना है कि वो अपने एब्स दिखाने की कोशिश कर रही थीं.
तो वहीं कुछ लोगों ने उनके पेट की तुलना योग गुरु बाबा रामदेव से भी की. एक ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये अपनी सांस रोककर क्यों खड़ी है?'
दूसरी तरफ एक और ने कमेंट किया, 'क्या ये उनकी लूज स्किन नहीं हो सकती क्योंकि वो पहले काफी भारी हुआ करती थीं. याद करो दम लगाकर हईशा फिल्म को.'
भूमि ने अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगाकर हईशा' में अपना वजन 100 किलो के करीब बढ़ा लिया था. फिल्म खत्म करने के बाद, उन्होंने अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को चौंका भी दिया था.
बात करें उनकी फिल्मों की, तो उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था. फिल्म क्रिटिक्स को काफी पसंद आई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.